नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क

नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क

संदर्भ: हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सार्वजनिक परामर्श के लिए ‘नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क’ (National Credit Framework – NCrF) का मसौदा जारी किया है।


‘नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क’ के बारे में:

नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrF) शैक्षिक व कौशल संस्थानों और कार्यबल के कौशल प्रशिक्षण, पुन: कौशल, अप-स्किलिंग, मान्यता और मूल्यांकन के लिए एक अंब्रैला फ्रेमवर्क है।

  • ‘नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क’ राष्ट्रीय उच्च शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क (NHEQF), राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQF) और राष्ट्रीय स्कूल शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क (NSEQF) को शामिल करके स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और व्यावसायिक और कौशल शिक्षा के माध्यम से अर्जित क्रेडिट्स को निर्बाध रूप से एकीकृत करेगा।
  • यह उन छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा में तेजी को समर्थन देता है जिनके पास सीखने की अनूठी प्रतिभा है।
  • ‘नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क’ पारंपरिक पारिवारिक विरासत, काम के अनुभव या अन्य तरीकों से अनौपचारिक रूप से ज्ञान और कौशल हासिल कर चुके कार्यबल के पहले से सीखे होने को मान्यता देता है।